Thursday, 4 August 2016

RKCL 2016

हमे सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि राजस्थान नोलेज कार्पोरेशन लिमिटेड (राज्य सरकार द्वारा प्रवर्तित कंपनी ) आज राज्य में निपुण एवं कुशल मानव संसाधन विकसित करने के कार्य में सबसे तेजी से बढने वाली कंपनी है | RS-CIT कोर्स राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रम है तथा प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स है | कार्यकाल में 2800+ ज्ञान केन्द्र और 30 लाख से अधिक प्रशिक्षणार्थी की उपलब्धी RKCL के प्रति विश्वसनीयता और लोकप्रियता को दर्शाता है |


राजस्थान सरकार द्वारा  निम्न सरकारी नौकरी हेतु RS-CIT कंप्यूटर कोर्से  की अनिवार्यता
  1. राजस्थान सचिवालय लिपिकवर्गीय एवं स्टेनोग्राफर सेवा
  2. राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिकवर्गीय एवं स्टेनोग्राफर सेवा
  3.  राजस्थान लोक सेवा आयोग (लिपिकवर्गीय तथा अधीनस्थ सेवा )
  4.  राजस्थान सांख्यिकी अधीनस्थ सेवाओ में सांख्यिकी सहायक पद हेतु
  5. पटवार भर्ती 2015 में अनिवार्य योग्यता में शामिल  
को़र्स की विशेषताएं
  1.  राज्य सरकार से अनुमोदित कम्प्यूटर  कोर्स
  2. माध्यम : हिंदी एवं अंग्रेजी
  3. अवधि : 3 माह (2 घंटे प्रतिदिन)
  4. ऑडियोवीडियो के माध्यम से प्रशिक्षण
  5. वर्धमान महावीर खुला विश्विद्यालय द्वारा परीक्षा तथा प्रमाण पत्र
  6. अनूठी, सरल और रोचक प्रशिक्षण प्रक्रिया
  7. ऑफिस के लिए जरुरी कम्प्यूटर का व्यावहारिक ज्ञान(Word, Excel, Power Point, Email & Internet)

ज्ञान केंद्र को प्राप्त लाभ 
  1. RS-CIT Fees for Learner मात्र 2850/- फ़ीस
  2. ITGK Share ( आप को मिलने वाली राशी ) : Rs.1850/- प्रति प्रशिक्षणार्थी


सरकारी योजनाये :
  1. राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना 100% फ़ीस के पुनर्भुगतान तथा प्रथम प्रयास में पास करने पर 25% की प्रोत्साहन राशि भी |
  2. विशेष योजना :  राज्य की सभी महिलाओं के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण (महिला एवं बाल विकास विभाग के सोजन्य से)

पंजीकरण की प्रक्रिया :
  1. Registration Fees : Rs. 51,000/-  (1000/- Processing Fees + 10000/- Refundable Security + 40000/- Registration)
  2. Draw DD in favor of RKCL Payable at Jaipur 
  3. डीडी तथा फॉर्म पंजीकरण फॉर्म हमारे पत्ते पर भिजवायें| (Send DD & Registration form to us)

CNC द्वारा बेहतरीन मार्केटिंग सहयोग :
  1. आपके ज्ञान केन्द्र के अलग से पहचान बनाने के लिए Center Decorative Kit
  2. ज्ञान केन्द्र पर आई प्रत्येक Inquiry को दर्ज करने हेतु  Ideal Enquiry Register
  3. RS-CIT के प्रचार- प्रसार हेतु आकर्षक पोस्टर्स
  4. RS-CIT के प्रचार- प्रसार हेतु उपयुक्त Video Films
    1. जरूरी है कंप्यूटर ज्ञान !
    2. RS-CIT कर डाला तो जिंदगी जी डाला...

1 comment:

  1. Send complete details sen.mls@rediffmail.com i m interested in

    ReplyDelete